शाहजहांपुर, नवम्बर 27 -- मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय प्रांगण स्थित इंडिया रेडक्रॉस सोसाइटी में महिला सशक्तिकरण मिशन के तहत विश्व महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के अवसर पर विशेष बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय वर्मा ने की। रेडक्रॉस सचिव डॉ. विजय जोहरी ने बताया कि महिला हिंसा शारीरिक, यौन, मानसिक, आर्थिक और सामाजिक कई रूपों में होती है और इसे रोकने के लिए कानूनी, सामाजिक और मानवीय प्रयास आवश्यक हैं। अजय वर्मा ने घरेलू हिंसा, जबरन विवाह, कार्यस्थल उत्पीड़न जैसी समस्याओं पर प्रकाश डाला। बैठक में शीशराम यादव, पवन सक्सेना, अम्ब्रीश सक्सेना, विपिन सक्सेना, एडवोकेट सूरज तिवारी, शोएब अंसारी समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...