नई दिल्ली, मार्च 8 -- विश्व महिला दिवस के मौके पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने दो तस्वीरें ट्विटर (अब X) पर शेयर की हैं। इन दो तस्वीरों के साथ दो कहानियां भी सचिन तेंदुलकर ने शेयर की हैं, जो कहीं ना कहीं एक-दूसरे से कनेक्टेड हैं। सचिन तेंदुलकर की ये कहानियां जरूर आपका दिल छू लेंगी। 8 मार्च को दुनिया भर में विश्व महिला दिवस सेलिब्रेट किया जाता है। खेल जगत में भारत में भी तमाम महिलाओं ने अपनी धाक जमाई है, जिनमें सानिया मिर्जा, पीवी सिंधु, एमसी मैरीकोम, साइना नेहवाल, साक्षी मलिक जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर (अब X) पर लिखा, 'सालों से खेल में महिलाओं का जिस तरह से भारत और दुनिया में अभ्युदय हुआ है, वह काफी ज्यादा उत्साह बढ़ाने वाला है। 2008 में जब 26/11 हमला हुआ था, तो उसके बाद इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच जीता था...