लखीसराय, अप्रैल 26 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल समेत जिले के विभिन्न क्षेत्र स्थित स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को विश्व मलेरिया दिवस के उपलक्ष्य में समारोह पूर्वक स्वास्थ्य कर्मी को शपथ दिलाया गया। सदर अस्पताल में डीएस डॉ राकेश कुमार के अध्यक्षता में अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मी के साथ जीएनए, एएनएम एवं पैरामेडिकल स्कूल के प्रशिक्षु स्वास्थ्य कर्मी को मलेरिया से बचाव का शपथ दिलाया गया। सीएस डॉ बीपी सिन्हा ने बताया कि हर वर्ष 25 अप्रैल को पूरे दुनियां में मलेरिया दिवस मनाया जाता है। जिसके उपलक्ष्य में जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थान एवं आगंवाड़ी केन्द्र में संबंधित बीमारी को समाप्त करने के लिए शपथ समारोह का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि मलेरिया रोग प्लास्मोडियम नाम का एक परजीवी है। जिसमें एकल-कोशिका वाला सूक्ष्मजीव...