देवघर, अप्रैल 26 -- पालोजोरी। 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर पालोजोरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अवधेश कुमार सिंह की अगुवाई में विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया। इलाके को मलेरिया मुक्त बनाने की शपथ ली गई। इसके अलावे मलेरिया, फाइलेरिया और अन्य वीबीडी कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया। वहीं विश्व मलेरिया दिवस को लेकर जागरूकता अभियान चलाने को प्रेरित किया गया। इसके अलावा स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली भी निकाली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...