बरेली, अप्रैल 26 -- विश्व मलेरिया दिवस पर शुक्रवार को सीबीगंज के अर्बन प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लोगों को मलेरिया से बचाव के तरीके भी बताए। सीबीगंज के डॉल्फिन इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर मधु गुप्ता ने बताया कि मलेरिया एक मच्छर जनित बीमारी होती है। जो मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने के होती है। समय से रोग की पहचान करके इलाज शुरू नहीं किया गया तो खतरनाक साबित हो सकती है। मलेरिया रोग मई और जून के ज्यादा फैलता है। इन दिनों मच्छरों से बचाव के लिए अपने आस पास नालियों में पानी जमा न होने दें। फ्रिज की ट्रे के पानी के फेंक दें। कूलर का पानी बदलते रहें। पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने की सलाह दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...