गिरडीह, अप्रैल 26 -- गावां। गावां प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों और गांवों में विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों को मलेरिया से बचने के तरीके और इसके लक्षणों के बारे में जानकारी दी गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश्रम ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को मलेरिया रोग के प्रति जागरूक करना है, ताकि जल जमाव न हो और टूटे-फूटे बर्तन, बेकार टायर खुले स्थानों पर न फेंके जाएं। उन्होंने बताया कि मलेरिया के मच्छर इन्हीं जमे हुए पानी में पनपते हैं और सभी लोगों को मच्छरदानी के अंदर सोना चाहिए। कार्यक्रम में मलेरिया स्लोगन बोला गया और मलेरिया रोग को समाप्त करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां और विभिन्न विद्यालयों में संकल्प लिया गया। इस अवसर पर मलेरिया प...