हजारीबाग, अप्रैल 25 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि। विश्व मलेरिया 25 अप्रैल को मनाया जाएगा । इस बाबत कटकमसांडी और कटकमदाग प्रखंड में रैली निकाल कर मलेरिया से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। यह जानकारी कटकमसांडी सीएचसी प्रभारी डांस भुषण राणा ने दी । उन्होंने बताया कि राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी,भीबीडी, झारखंड, रांची के पत्रांक 219 और सिविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी हजारीबाग के पत्रांक निर्देशानुसार कटकमसांडी कटकमदाग प्रखण्ड के अंतर्गत सीएचसी ,पीएचसी और गांव के सरकारी ,प्राइवेट स्कूलों मे विश्व मलेरिया दिवस का आयोजन होगा। इसका मुख्य उद्देश्य मलेरिया से सुरक्षा एवं बचाव के प्रति जन समुदाय को जागरुक करना एवं बेहतर स्वास्थ के लिए उनका व्पयवहार रिवर्तन करना है। इस वर्ष विश्व मलेरिया दिवस का उद्देश्य मलेरिया का अंत करना है। इस अवसर पर सभ...