किशनगंज, अप्रैल 26 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। विश्व मलेरिया दिवस पर शुक्रवार को स्वास्थ्य संस्थान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ.मंजर आलम ने बताया कि मलेरिया रोग के खतरे व इससे बचाव संबंधी उपायों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस का आयोजन किया जाता है। हर साल की तरह इस बार भी विश्व मलेरिया दिवस के मौके पर जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता संबंधी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ राज कुमार चौधरी ने बताया कि आम जनों को जागरूक करने के उद्धेश्य से विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष मलेरिया के उन्मूलन में तेजी लाने के लिए नए समर्पण, नवीन योजना और टीम वर्क की आवश्यकता पर प्रकाश डालती है। इस थीम के...