बुलंदशहर, अप्रैल 25 -- मलेरिया मच्छर का डंक जिले में लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले तीन साल की बात करें तो हर साल मलेरिया के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। 2022 में 30 तो 2024 में मिले मलेरिया के 55 मरीज मिले हैं। वहीं मच्छरों को खत्म करने के लिए विभाग की ओर से प्रयोग की जा रही दवाएं भी बेअसर नजर आ रही है। हालांकि इस साल अभी तक जनवरी और फरवरी महीने में एक-एक मरीज मिला है। मच्छरों की खत्म करने के लिए विभाग ने एंटी लार्वा का छिड़काव और फॉगिंग शुरु करा दी है। हर साल 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है। जिसमें लोगों को रैली, बैनर-पोस्टर आदि के माध्यम से मलेरिया के प्रति जागरूक किया जाता है। इसके बाद भी वर्ष 2022 के बाद से मलेरिया का असर बढ़ता नजर आ रहा है। जिले में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। हालांकि मलेरिया विभाग की ओर से...