सीवान, अप्रैल 25 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। विश्व मलेरिया दिवस पर आज जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में प्रभातफेरी निकाली जाएगी। साथ ही मलेरिया से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। बताया गया कि प्रत्येक वर्ष 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस के रूप में मनाया जाता है। दिवस पर प्रभातफेरी निकालने को लेकर सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है। मलेरिया के लक्षण वाले मरीजों की नि:शुल्क जांच सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर की जाएगी। इसके लिए संस्थानों पर किट उपलब्ध करा दिया गया है। मलेरिया एक संक्रामक बीमारी है। थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा हो सकती है।पिछले वर्ष मिले थे चार मरीज वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यालय से मिले एक आंकड़े के अनुसार 2024 में मलेरिया का एक भी रोगी चिन्हित नहीं किया जा सका है। वहीं, पिछले वर्ष 2023 में कुल...