चतरा, नवम्बर 15 -- चतरा संवाददाता विश्व मधुमेह दिवस 2025 के उपलक्ष्य में शुक्रवार दिनांक 14 नवंबर 2025 को जिला सदर अस्पताल, चतरा सहित जिले के सभी सीएचसी, पीएचसी, युएएएम, युपीएचसी एवं एएएम परिसरों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सदर अस्पताल चतरा में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. पंकज कुमार ने विधिवत रूप से किया। कार्यक्रम में डॉ अमृता अनुप्रिया एवं डॉ दयानंद सरस्वती सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपाधीक्षक डॉ पंकज कुमार ने मधुमेह के कारण, लक्षण और जोखिमों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मधुमेह ऐसी अवस्था है जिसमें शरीर पर्याप्त मात्रा में इंसुलिन का निर्माण नहीं कर पाता या इंसुलिन का प्रभावी उपयोग नहीं कर पाता, जिसके कारण रक्त में ग्लूकोज का स्तर बढ़ जाता ...