चाईबासा, नवम्बर 16 -- नोवामुंडी। विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर टाटा स्टील फाउंडेशन की पब्लिक हेल्थ टीम ने टीएमएच नोवामुंडी की मेडिकल टीम के सहयोग से पोखारपी पंचायत के उइसिया गांव में एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। मधुमेह की जांच के लिए कुल 10 आरबीएस परीक्षण किए गए और 6 लोगों का हीमोग्लोबिन परीक्षण किया गया, जिसमें किसी भी व्यक्ति में एनीमिया का संदेह नहीं पाया गया।शिविर के दौरान कुल 77 लोगों ने इस स्वास्थ्य शिविर से प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त किया, जबकि समान संख्या में लोगों ने मधुमेह की निवारक जागरूकता से भी लाभ उठाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...