बिहारशरीफ, नवम्बर 15 -- विश्व मधुमेह दिवस पर लगा ब्लड जांच शिविर फोटो 15 शेखपुरा 01- सदर अस्पताल में शनिवार को ब्लड जांच करते लोग। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल से लेकर आयुष्मान आरोग्य मंदिर तक मुफ्त जांच व चिकित्सा परामर्श शिविर लगाया जाएगा। जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ नौशाद आलम ने बताया कि सभी स्वास्थ्य संस्थानों में मुफ्त जांच व चिकित्सीय परामर्श शिविर में लोगों को ब्लड प्रेशर एवं मधुमेह की जांच की जाएगी। साथ ही मरीजों को आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध करायी जाएंगी। उन्होंने कहा कि बार-बार पेशाब होना, थकावट महसूस होना, कमजोरी लगना, अधिक प्यास लगना आदि मधुमेह के लक्षण हैं। इस तरह के लक्षण दिखने पर लोगों को आवश्यक रूप से स्वास्थ्य जांच करानी चाहिए । मधुमेह की बीमारी से बचने के लिए लोगों को नियमित...