चतरा, नवम्बर 15 -- विश्व मधुमेह दिवस पर रेफरल अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित सिमरिया निज प्रतिनिधि विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर सिमरिया स्थित रेफरल अस्पताल में शुक्रवार को स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टरबीएन प्रसाद , प्रमुख,जिला परिषद सदस्य देवनंदन साहू ने संयुक्त रूप से पिता काट कर किया चिकित्सा प्रभारी बीएन प्रसाद ने मधुमेह के लक्षण, कारण, रोकथाम और इलाज से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी लोगों को दी। उन्होंने बताया कि समय-समय पर शुगर की जांच, संतुलित आहार, नियमित व्यायाम तथा अनुशासित जीवनशैली अपनाकर मधुमेह से बचाव संभव है। मौके पर आए 38लोगों का नि:शुल्क शुगर लेवल परीक्षण किया गया जिसमे 8लोगो को शुगर निकला उन्हे दवा और स्वास्थ्य परामर्श भी उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय...