बेगुसराय, नवम्बर 15 -- नावकोठी, निज संवाददाता। विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर प्रखंड के पीएचसी नावकोठी सहित सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव रंजन चौधरी ने किया।डॉ. चौधरी ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्यकर्मियों सहित आम लोगों में मधुमेह और अन्य गैर-संचारी रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि मधुमेह आज के समय में तेज़ी से फैलने वाली समस्या बन चुकी है। इससे ग्रसित लोगों का स्वास्थ्य धीरे-धीरे कमजोर होता जाता है, थकान, कमजोरी और आलस्य महसूस होता है तथा मन किसी कार्य में लगाने में कठिनाई होती है। उन्होंने कहा कि अनियमित दिनचर्या और गलत खान-पान मधुमेह का प्रमुख कारण है। नियमित व्यायाम, संतुलित एवं नियंत्रित भोजन, चीनी और तले खाद्य पदा...