हजारीबाग, नवम्बर 15 -- हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जागरुकता एवं सघन जांच अभियान आयोजित की गई। एनसीडी सेल की ओर से अस्पताल परिसर में आमजन में मधुमेह के प्रति जागरुकता फैलाना, समय पर जांच के लिए प्रेरित करना तथा मधुमेह की रोकथाम संबंधी जानकारी प्रदान करना था। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के विशिष्ट पदाधिकारीगण मुख्य रूप से उपस्थित रहे। डॉ कपिल मुनी, डॉ एस के राजन,डॉ राकेश कुमार, डॉ राहुल शामिल रहे। इसके अतिरिक्त एनसीडी सेल के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे और लोगों को मधुमेह से संबंधित जोखिम, रोकथाम, उपचार एवं स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। जांच शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और अपना शुगर लेवल तथा अन्य आवश्यक स्व...