बागपत, नवम्बर 13 -- अनियमित हो चुकी दिनचर्या और मीठा अत्यधिक खाने की ललक ने लोगों को मधुमेह बीमारी की ओर धकेलना शुरू किया हुआ है। हालात इतने अधिक गंभीर हो गए हैं प्रत्येक 10 व्यक्ति में से एक व्यक्ति मधुमेह बीमारी की चपेट में हैं। चिकित्सक इस गंभीर हो चली बीमारी को 'साइलेंट किलर' भी कहते हैं। मधुमेह की बीमारी को डायबिटीज और शुगर भी कहा जाता है। ये बीमारी अनुवाशिंक भी होती है और खराब जीवनशैली के कारण भी होती है। अगर मधुमेह का लेवल बहुत ज्यादा बढ़ जाए या फिर बहुत ज्यादा कम हो जाए, तो दोनों ही स्थिति में मरीज की सेहत पर खतरा मंडराता है। ये दोनों ही स्थितियां जानलेवा मानी जाती हैं। जनपद बागपत की बात करें तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार सर्वे कराकर मधुमेह रोगियों की वास्तविक संख्या का पता लगाने में जुटा है। यदि सरकारी व निजी अस्पतालों में जांच...