शाहजहांपुर, नवम्बर 13 -- फोटो 01 से तीन: तीन सिंगल तस्वीरें। फोटो04: मेडिकल कॉलेज में शुगर की जांच लिखते डॉक्टर। शाहजहांपुर, वरिष्ठ संवाददाता। जनपद में शुगर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सरकारी और निजी अस्पतालों में रोजाना एक हजार से अधिक लोग जांच कराने पहुंच रहे हैं, मगर सबसे चिंताजनक बात यह है कि आधे से ज्यादा लोग तब जांच कराते हैं जब बीमारी बढ़ चुकी होती है। विशेषज्ञों का कहना है कि हर तीसरा शहरी व्यस्क डायबिटीज से जूझ रहा है। खानपान में अनियमितता और शारीरिक निष्क्रियता सबसे बड़ी वजह है। सीएमओ डॉ. विवेक मिश्रा ने बताया कि जिले में करीब 20 प्रतिशत वयस्क किसी न किसी रूप में मधुमेह से प्रभावित हैं। रोजान जिला अस्पताल में औसतन 150 मरीज शुगर जांच के लिए आते हैं। ग्रामीण इलाकों में भी तेजी से केस बढ़ रहे हैं। मिश्रा ने बताया कि विश्...