पूर्णिया, नवम्बर 22 -- बड़हरा कोठी, एक संवाददाता। बड़हरा प्रखंड के दिवराधनी के सहकारी तालाब के बांध पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम में मत्स्यजीवी सहकारी समितियों के समुदाय के साथ बैठक की गई, जिसमें जल जीविका द्वारा समुदाय के लिए किए जाने वाले विभिन्न कार्य योजनाओं पर चर्चा हुई। बैठक में मत्स्य जीवी सहकारी समितियों के सदस्य, मंत्री राजकिशोर, मांगन मंडल, दिवरा धनी के किसान, मतस्य पालक उपस्थित थे। जल जीविका द्वारा समुदाय के लिए किए जाने वाले कार्य योजनाओं में मत्स्य पालन गतिविधि प्रशिक्षण, उद्यमी सहभागीता कार्य कलाप, लघु एवं सीमांत किसानों के लिए उद्यम प्रशिक्षण कार्यक्रम, माखाना किसान के लिए प्रशिक्षण आदि पर चर्चा की गई। जिसके बाद मध्य विद्यालय व उच्च विद्यालय दिवरा धनी में सभी बच्चों के साथ विश्व मत्स्य दिवस के उपलक्ष में पोष...