हापुड़, मई 3 -- प्रीत बिहार स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में विश्व मजदूर दिवस श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाया गया। स्कूल के चात्र-छात्राओं ने मजदूरों के संघर्षशील जीवन पर आधारित नाट्य प्रस्तुत किए। स्कूल की प्रधानाचार्या मीना आनंद ने कहा कि यह दिन मेहनतकश कर्मवीरों को समर्पित है, जो समाज व राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभाते है। उन्होंने कहा कि सभी में श्रम का सम्मान करने और श्रमिकों के प्रति कृतज्ञता का भाव होना चाहिए। काम छोटा हो या फिर बड़ा इनके सहयोग व परिश्रम के बिना पूरा नहीं होता है। वहीं कक्षा नौ और दस की छात्र-छात्राओं ने लघु नाटिका का मंचन किया। जिसमें दैनिक जीवन से जुड़े कर्मवीरों के कार्यो व महत्व को दर्शाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...