गाज़ियाबाद, अगस्त 19 -- गाजियाबाद। जनपद में मच्छरों के प्रकोप से मलेरिया मरीजों का ग्राफ बढ़ रहा है। पिछले साल के मुकाबले मलेरिया के 20 फीसदी मरीज बढ़े हैं। हालांकि सरकारी प्रयासों की वजह से डेंगू के मरीजों में गिरावट आई है। लेकिन इस बार डेंगू और मलेरिया को रोकना स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती बना है। बारिश के चलते इस बार जलभराव की समस्या बढ़ी है। इसकी वजह से मच्छर जनित बीमारी के फैलने की आशंका बढ़ गई हैं। फिलहाल जिले में डेंगू के 28 और मलेरिया के 34 मरीज मिल चुके हैं। स्वास्थय विभाग के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2023 में सबसे अधिक 1261 डेंगू मरीज और 28 मलेरिया मरीज मिले थे। इसी तरह साल 2021 में डेंगू के 1238 और मलेरिया के 31 मरीजों की पुष्टि हुई। जबकि साल 2024 में डेंगू के 196 और मलेरिया के 27 मरीज सामने आए। जिले में सरकारी प्रयास से डेंगू औ...