संभल, नवम्बर 13 -- संभल। एक दिसंबर से श्री कल्कि धाम में आरंभ हो रही विश्व की प्रथम श्री कल्कि कथा से पूर्व श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मुंबई स्थित श्री सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना की। मंदिर पहुंचने पर सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी ने श्री कल्कि पीठाधीश्वर का पुष्पगुच्छ भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि सनातन संस्कृति में किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत से पहले विनायक पूजा का विधान है। श्री कल्कि कथा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि विश्व के मंगल की कामना का यज्ञ है। इसलिए इस कथा के आरंभ से पूर्व मैं सिद्धिविनायक के दर पर आया हूं, ताकि संपूर्ण मानवता के कल्याण के लिए आशीर्वाद प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि श्री कल्कि कथा का उद्देश्य समाज में धर्...