शामली, दिसम्बर 15 -- नगर के मौहल्ला रायजादगान में पूर्व चेयरमैन बाबू प्रेम प्रकाश कोठी की सुख-समृद्धि एवं विश्व मंगल कामना के लिए भव्य अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान में शहर के गणमान्य नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ शामली चेयरमैन अरविंद संगल ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर रामायण पाठ आरंभ कराया।सभी ने मिलकर रामायण पाठ में भाग लिया और मंगल कामना की। आयोजन में भक्ति भाव का वातावरण रहा। इस अवसर पर पंडित ललित शर्मा, प्रदीप सिंघल, डॉक्टर रणवीर, आकाश कुमार सिंघल प्रबंधक, हिन्दू इंटर कॉलेज, सौरभ चौधरी, पंकज मलिक, चौधरी रणवीर सिंह गुज्जर, सचिन बोहरा, मदन जांगिड़ सहित क्षेत्र के दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...