पिथौरागढ़, मई 4 -- पिथौरागढ़। वड्डा के विश्व भारती स्कूल में हैप्पी क्लास रूम विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला हुई। बीते रोज कार्यशाला का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इस दौरान किच्छा, हल्द्वानी से आए बृजेश दुबे और भगवान जोशी ने छात्र-छात्राओं को रोचक ढंग से हैप्पी क्लास रूम के बारे में बताया। उन्होंने बच्चों को सीखने की विभिन्न विधियों के बारे में भी जानकारी दी। प्रबंधक चंद्रकला गोबाड़ी और प्रधानाचार्या सुमन बिष्ट ने बताया कि सीबीएसई की ओर से यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है। कहा कि हैप्पी क्लास रूम एक सराहनीय पहल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...