सिद्धार्थ, अगस्त 30 -- सिद्धार्थनगर। विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस पर बर्डपुर प्रखण्ड एवं नगर इकाई द्वारा बर्डपुर स्थित श्री राम जानकी मंदिर पर नगर अध्यक्ष अर्जुन मद्धेशिया की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।मुख्य वक्ता जिलाध्यक्ष बृजेश पांडेय ने कहा कि 60 साल पूर्व श्री कृष्ण जन्माष्टमी दिन, भारत के महान संतों और दूरदर्शी नेताओं ने एक ऐसे संगठन की कल्पना की थी जो हिंदू समाज को एकजुट करे और उसकी सेवा में समर्पित हो। उस कल्पना को मूर्त रूप देने के लिए विश्व हिंदू परिषद की स्थापना हुई थी। संगठन ने न केवल भारत में, बल्कि विश्व भर में हिंदू संस्कृति और मूल्यों को बढ़ावा दिया है। विभाग मंत्री सुधाकर ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद का उद्देश्य केवल धार्मिक अनुष्ठानों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सामाजिक न्याय, समरसता और राष्ट्रीय एकता...