गिरडीह, नवम्बर 10 -- अजय भंडारी पीरटांड़। विश्व भर में ख्याति प्राप्त सम्मेदशिखर पारसनाथ में स्वास्थ्य सुविधा नदारद है। पर्वत वंदना के दौरान लगातार तीर्थयत्रियो की मौत हो रही है। पर्वत पर लगातार स्वास्थ्य सुविधा की मांग उठ रही है। पर्वत वंदना जाने वाले तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य व्यवस्था पर विभाग से लेकर संस्थाएं तमाशबीन बनी हुई है। हृदयाघात से तीर्थयात्रियों की मौत से स्वास्थ्य विभाग पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बताया जाता है कि जैन धर्म के लिए सबसे बड़ा तीर्थस्थल पारसनाथ विश्व भर में प्रसिद्ध है। जैन धर्म के चौबीस में से बीस तीर्थंकरों ने पारसनाथ पर्वत पर निर्वाण को प्राप्त किया है। इस लिहाज से सालोंभर लाखो की संख्या में तीर्थयात्रियों का आना-जाना लगा रहता है। वहीं झारखण्ड-बिहार की सबसे ऊंची चोटी पारसनाथ की प्राकृतिक सौंदर्य पर्यटकों को आकर्ष...