रामगढ़, जून 23 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि । विश्व ब्राह्मण संघ और विप्र फाउंडेशन रामगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को होटल मनोहर रेसीडेंसी के हॉल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष नवीन पाठक और महेश मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर उदघाटन किया। साथ ही मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र और बुके देकर स्वागत किया गया । इस रक्तदान शिविर में रामगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, महेश मिश्रा, नवीन पाठक, अशोक पांडेय, अरुण बनर्जी, संजू शर्मा, निक्की शर्मा, रमन शर्मा, सीताराम पाठक, मुना मिश्रा आदि की भूमिका सराहनीय रही। रक्त संग्रह टोली में शामिल डॉ. रेणु, सुमित कुमार और गुलाबी कुमार...