गाज़ियाबाद, नवम्बर 26 -- - विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन गाजियाबाद, संवाददाता। विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा ने बुधवार को आईएएस संतोष वर्मा के बयान की निंदा करते हुए उनका पुतला फूंका।महासभा के सदस्यों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और आईएएस अफसर पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की। महासभा के अध्यक्ष बीके शर्मा हनुमान ने मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस संतोष वर्मा के बयान की निंदा की। उन्होंने कहा कि इस तरह की मानसिकता वाला व्यक्ति भले ही कितने भी बड़े पद पर क्यों न पहुंच जाए, उसकी मानसिकता नहीं बदलती है। उनके द्वारा दिया गया बयान सभी महिलाओं का अपमान है। इससे यह भी पता चलता है कि उनकी नजर में नारी सिर्फ एक वस्तु हैं। यह बयान समाज को बांटने और देश को कमजोर करने का षडयंत्र है। ऐसे अफसर को तुरंत बर्...