लोहरदगा, मई 19 -- भंडरा, प्रतिनिधि।मत्स्य विभाग से जुड़े करीब दर्जन भर अधिकारियों के साथ विश्व बैंक के फिशरीज एक्सपर्ट ने रविवार को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत लोहरदगा भंडरा के चट्टी में आवंटित बायोफ्लॉक तालाब का जायजा लिया। फिश फार्मिंग से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी ली। टीम में विश्व बैंक के फिशरीज एक्सपर्ट जूनियन मिलियन, एएफडी औरफी सिलार्द, एएफडी निधि बत्रा, प्रधानमंत्री मत्स्य विभाग के नोडल अधिकारी आईए सिद्दकी, एनएफडीबी हैदराबाद के मासूम वाहिद, राष्ट्रीय सहकारिता विकास निगम सहकारिता मंत्रालय के सरफराज अहमद, मत्स्य विभाग निदेशक एचएन द्विवेदी, उप निदेशक शंभू प्रसाद यादव, संयुक्त मत्स्य निदेशक अमरेन्द्र कुमार, उप मत्स्य निदेशक झारखंड संजय गुप्ता, मत्स्य किसान प्रशिक्षण केंद्र रांची के मुख्य अनुदेशक प्रशांत कुमार और लोहरदगा जिला...