रांची, जून 15 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो लोक जनशक्ति पार्टी (आर) के प्रवक्ता उमेश तिवारी ने कहा है कि जापान को पछाड़कर भारत दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था बन चुका है। यह समस्त देशवासियों के लिए गौरव की बात है। विश्व बैंक की ताजा रिपोर्ट गरीबी उन्मूलन की दिशा में भारत की विराट उपलब्धि को बताती है। देश के 27 करोड़ लोगों को अत्यधिक गरीबी से बाहर निकालने में मोदी सरकार सफल रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2011-12 में जहां 27.1 फीसदी यानी 34.4 करोड़ की आबादी गरीबी रेखा के नीचे थी, जो 2022-23 में घटकर 5.3 प्रतिशत या 7.5 करोड़ रह गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में घोर गरीबी 18.4 फीसदी से घटकर 2.8 प्रतिशत तथा शहरी क्षेत्रों में 10.7 प्रतिशत से घटकर 1.1 प्रतिशत रह गई है। ये भारत के लिए बड़ी उपलब्धि है। साल 2014 में मेडिकल कॉलेजों की संख्या-387 थी, जो 2025 मे...