मुजफ्फरपुर, अगस्त 20 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता विश्व बैंक की टीम ने जीविका की ओर से जिले में संचालित विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन किया। आठ सदस्यों की टीम ने जिले के संगम संकुल स्तरीय संघ, सतत जीविकोपार्जन योजना, दीदी अधिकार केंद्र, समर्पण बीज प्रसंस्करण इकाई, सौर ऊर्जा उद्यमी, बेला बैग क्लस्टर, दीदी की रसोई और मेषा महिला बकरी पालक प्रोड्यूसर कंपनी में भ्रमण करते हुए जीविका परियोजना से लाभ ले रहीं दीदियों से बातचीत की। सबसे पहले विश्व बैंक की टीम संगम संकुल स्तरीय संघ पहुंची। यहां दीदियों ने उनका स्वागत किया। टीम के सदस्यों ने जीविका द्वारा संचालित विभिन्न तरह की योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को मिलने वाले आर्थिक और सामाजिक लाभ के बारे में जानकारी ली। उसके बाद सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत लाभ लेने वाली महिलाओं से बातचीत की और दीदी अध...