लखनऊ, मई 9 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता विश्व बैंक अध्यक्ष अजय बंगा ने शुक्रवार को चिनहट स्थित टेक होम राशन (टीएचआर) प्लांट का निरीक्षण किया। प्लांट तेजस्वी प्रेरणा लघु उद्योग द्वारा संचालित है। इस दौरान उन्होंने अनुपूरक पोषाहार के निर्माण की प्रक्रिया देखी और यहां काम कर रहीं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से बातचीत की। अजय बंगा ने परियोजना से जुड़ी महिलाओं के जीवन में आए सकारात्मक परिवर्तन की भी जानकारी ली और समूह की महिलाओं द्वारा महिला सशक्तिकरण व स्वालम्बन के लिए करवाए जा रहे सार्थक प्रयासों की सराहना की। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र से पोषाहार प्राप्त करने वाली लाभार्थियों से भी बातचीत की पोषाहार से मिलने वाले स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा प्रदेश में की जा रही विभि...