पाकुड़, जून 15 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष शेषनाथ सिंह के निर्देश पर सचिव रूपा बंदना किरो की उपस्थिति में सदर प्रखंड के शहरकोल पंचायत भवन में विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर गई। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रूपा बंदना किरो ने बताया कि आज 15 जून को हम सब विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस के रूप में मानते हैं। इस दिवस को मानने को लेकर कहा कि विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस बुजुर्गों के साथ होने वाले अन्याय के खिलाफ शिक्षित करने के लिए समर्पित है। चाहे वह मौखिक, शारीरिक या भावनात्मक हो। समाजों में बुजुर्गों का सम्मान करें। अ...