गुमला, जून 15 -- गुमला, संवाददाता। 15 जून को विश्व बुजुर्ग जागरूकता दिवस के उपलक्ष्य में उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने शनिवार को जिले के वरिष्ठ नागरिकों को समर्पित करते हुए सिलम स्थित ओल्ड एज होम का दौरा किया। इस दौरान उपायुक्त ने वहां निवासरत बुजुर्गों से आत्मीय मुलाकात की और उनके साथ समय बिताया। वरिष्ठजनों ने मांदर की धुन पर उपायुक्त का पारंपरिक स्वागत किया और उन्हें पुत्री की भांति स्नेह प्रदान किया। उपायुक्त ने ओल्ड एज होम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जरूरी सुधार के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों की आवश्यकताओं व समस्याओं की जानकारी ली और आश्वस्त किया कि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बुजुर्गों के प्रति व्यवहार में संवेदनशीलता जरूरी है तथा सभी मूलभूत सुविधाएं गरिमापूर्...