धनबाद, जून 12 -- झरिया वरीय संवाददाता विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर गुरुवार को कॉर्पोरेट चिल्ड्रन क्लासेस के बच्चों की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में शामिल बच्चों के हाथों में तख्तियां थी। तख्ती पर लिखा " प्रत्येक बच्चा देश का भविष्य है, उन्हें पोषित करना देश की जिम्मेदारी है'', ''बचपन बचाओ, बाल मजदूरी हटाओ'' आदि स्लोगन लिखे गए थे। झरिया हेटलीबांध से जागरूकता रैली निकाली, जो लोदना, दीपूढोरा, लिलोरीपथरा जैसे कोलियरी क्षेत्र में घूमी। रैली शामिल सभी ने लोदना आंबेडकर चौक के पास जोरदार " बचपन बचाओ, बाल मजदूरी हटाओ " नारे लगाए और समाज के लोगों के ध्यान आकर्षित किए। संस्थापक पिनाकी रॉय ने कहा कि हमारे देश में भिविन्न क्षेत्रों में बाल मजदूरी के साथ-साथ झरिया कोयला क्षेत्र में बाल मजदूर हमारे देश को महाशक्ति बनने से रोक रहे हैं। सबसे पहल...