कोडरमा, जून 13 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर हैंड इन हैंड इंडिया कोडरमा के द्वारा उत्क्रमित प्लस टू हाई स्कूल ढुबा, ढोडाकोला पंचायत भवन, सपही आदि जगहों पर निबंध लेखन, शपथ ग्रहण समेत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हैंड इन इंडिया के डीजीएम रवि रंजन, पंचायत सचिव दशरथ यादव, परियोजना प्रबंधक रूपेश कुमार, उप परियोजना प्रबंधक तुलसी कुमार साव, प्रखंड प्रबंधक नीतीश पांडे आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रवि रंजन ने कहा कि बाल श्रम समाज के लिए अभिशाप बन गया है, इसे समाप्त करना हम सब की जिम्मेवारी है। साथ हीं साथ उन्होंने कहा कि हर बच्चे को विद्यालय से जोड़ना व उन्हें बाल मजदूरी से मुक्त कर एक बेहतर समाज की स्थापना की जा सकती है। वहीं पंचायत सचिव दशरथ यादव ने बच्चों...