मधुबनी, जून 12 -- मधुबनी ,एक संवाददाता । शहर के स्थित बाबा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा से सटे नगर भवन परिसर में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर एक दिवसीय ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों,सामाजिक संगठनों एवं आम नागरिकों की सहभागिता रही। बाल श्रम पर प्रभावी रोक के लिए शिविर में वक्ताओं ने बाल श्रम के सामाजिक,मानसिक एवं शैक्षणिक दुष्प्रभावों पर चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि बच्चों को श्रम से मुक्त कर शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है। परिवार और समाज को मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी बच्चा मजदूरी न कंरे, बल्कि उसका जीवन शिक्षा और संस्कार से समृद्ध हो। उप विकास आयुक्त सुमन प्रसाद साह, सामाजिक सुरक्षा के अतिरिक्त निदेशक आशीष अमन एवं अन्य अ...