छपरा, जून 12 -- 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से श्रम नहीं कराने पर जोर बाल श्रम के दोषी नियोजकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की भी कार्र निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार, आयुक्त के सचिव डॉ संजय कुमार छपरा, नगर गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया।प्रमंडलीय आयुक्त राजीव रौशन ने प्रमंडलीय कार्यालय के सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को बाल श्रम के विरुद्ध शपथ दिलाया। आयुक्त ने बताया कि विश्व में प्रत्येक वर्ष 12 जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से श्रम नहीं करा कर उन्हें शिक्षा दिलाने और आगे बढ़ने के लिए जागरूक व प्रेरणा देना है ताकि बच्चे अपने सपनों और बचपन को न खोएं। बाल श्रमिकों की दुर्दशा को गंभीरता से लेते हुए सुधार करना सरकारों, नियोक्ताओं और श्रमिक संगठनों, नागरिक समाज के सा...