नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। साहिबाबाद थाने में बाल मित्र केंद्र ने बाल यौन शोषण, दुर्व्यवहार एवं हिंसा की रोकथाम और उपचार दिवस के अवसर पर मंगलवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम समाधान अभियान व इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड द्वारा किया गया। विश्व बाल यौन शोषण, दुर्व्यवहार एवं हिंसा रोकथाम दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य पोस्को पीड़ित बच्चों और उनके परिवारों को यह विश्वास दिलाना था कि वे समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को सुरक्षित वातावरण, उनके अधिकार, रिपोर्टिंग प्रक्रिया और उपलब्ध सहायता सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई। संचालन श्रीमती दीपा रानी, डॉ. उत्कर्ष अग्निहोत्री और दिव्यांशु जायसवाल ने किया। साहिबाबाद थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह तथा मिशन शक्ति केंद्र की टी...