गया, नवम्बर 19 -- गुरुआ स्थित मिडिल स्कूल रघुनाथखाप में बुधवार को विश्व बाल दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम गया जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के निर्देश पर आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जिला परियोजना प्रबंधक जयवन्ती सिन्हा ने महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास, अधिकारों की सुरक्षा तथा बाल संरक्षण से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के उपयोग के बारे में भी जागरूक किया। कार्यक्रम में चित्रकला, म्यूजिकल चेयर, बाल विवाह पर भाषण तथा रुमाल गिराव जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। विजेता बच्चों को मेडल और शिल्ड देकर सम्मानित किया गया। सभी छात्र-छात्राओं के बीच स्कूल बैग और लंच बॉक्स भी वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण क...