अररिया, नवम्बर 19 -- अररिया, संवाददाता बुधवार को विश्व बाल दिवस के अवसर पर जिला महिला एवं बाल विकास निगम के बैनर तले बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत स्थानीय राजकीयकृत बालिका विद्यालय में विभिन्न तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दी गई जानकारी के मुताबिक स्कूली बच्चियों के बीच शैक्षणिक, शारीरिक जैसे कबड्डी, म्यूजिकल चेयर और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बताया गया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह प्रार्थना व स्वागत गीत से हुई। उसके बाद छात्राओं ने बाल अधिकार, शिक्षा के महत्व, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक जागरूकता विषय पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं में खेल भावना, आत्मविश्वास, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का विकास करना था। प्रतियोगिता में विद्यालय की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उत्कृष्ट खेल कौशल का प्...