औरंगाबाद, नवम्बर 20 -- विश्व बाल दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन, औरंगाबाद के द्वारा बारूण प्रखंड के सिरिस में स्थापित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं के बीच सौ मीटर दौड़, कबड्डी एवं चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। प्रत्येक को ज्योमेट्री बॉक्स प्रदान किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज एवं परिवार में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना तथा उनकी शिक्षा, सुरक्षा और विकास को बढ़ावा देना रहा। वक्ताओं ने कहा कि बेटियों के प्रति समाज और परिवार की मानसिकता में बदलाव लाना अत्यंत आवश्यक है। बेटी पढ़ेगी तभी परिवार, समाज और राष्ट्र आगे बढ़ेगा। यह देश के सर्वांगीण विकास के लिए अनिवार्य है। बाल एवं मह...