गोपालगंज, नवम्बर 17 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिलेभर में विश्व बाल दिवस 2025 के अवसर पर विविध गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। ये सभी गतिविधियां बेटी-बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना पर आधारित रहेंगी। इसको लेकर जिले में प्रशासनिक स्तर पर तैयारी तेज कर दी गयी है। आईसीडीएस के डीपीओ सह नोडल पदाधिकारी ने सीएस, डीईओ, डीडब्लूओ, सभी बीडीओ, सीडीपीओ, बीईओ व चिकित्सा पदाधिकारियों को पत्र भेजकर गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। जिसमें कहा है कि प्रत्येक वर्ष 20 नवंबर को विश्व बाल दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष विश्व बाल दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजना के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों, प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों, महादलित टोलों और चिकित्सा केन्द्रों आदि पर गतिविधियों का आयोजन कियाना जाना है। इसको लेकर सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर...