बिहारशरीफ, नवम्बर 19 -- विश्व बाल दिवस : बेटियां परिवार की नींव, उन्हें सही से सींचें व पढ़ने-बढ़ने का दें पूरा मौका 0 से 6 माह की बेटियों की 30 माताओं को किया गया सम्मानित डीपीओ ने कहा-बेटियों को बेटों से कमतर आंकने की न करें गलती हर क्षेत्र में बेटों की कर रहीं बराबरी, धरा से आसमान तक लहरा रहीं परचम आप खुद एक बेटी, निभाएं अपनी पूरी जवाबदेही, बेटियों को दें बेहतर माहौल फोटो : बेटी डे : बिहारशरीफ प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को विश्व बाल दिवस पर बेटियों की सम्मानित माताओं के साथ आईसीडीएस डीपीओ अर्चना कुमारी व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। बेटियां परिवार की नींव हैं। उन्हें सही से सींचें, पढ़ने-बढ़ने का पूरा मौका दें। उनके बचपन को खिलने दें। बेटियों को बेटों से कमतर आंकने की कभी गलती न करें। आज हर क्षेत्र में वे बेटों की बराबरी कर रही ह...