मुजफ्फर नगर, अगस्त 25 -- जानसठ। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जानसठ केंद्र पर विश्व बंधुत्व दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर राजयोगिनी दीदी प्रकाश मणि की 16वीं पुण्य स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया। रविवार को कस्बे में स्थित ब्रह्माकुमारी सेंटर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया किया । शिविर का उद्घाटन ब्रह्माकुमारी सेंटर की प्रभारी बी.के. प्रवेश दीदी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, रक्तदान सीधे तौर पर किसी जरूरतमंद व्यक्ति का जीवन बचाने का काम करता है। उन्होंने दीदी प्रकाश मणि के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका पूरा जीवन मानवता की सेवा और विश्व में शांति एवं भाईचारा स्थापित करने के लिए समर्पित था। यह रक्तदान शिविर उन्हीं के आदर्शों को आगे बढ़ाने की एक छ...