गिरडीह, अप्रैल 26 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। दुबई के युएई मे 30 अप्रैल से होनेवाले विश्व बधिर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में झारखंड से बेंगाबाद घुठिया के शोएब अख्तर का चयन हुआ है। शोएब अख्तर का विश्व बधिर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता मे चयन होने पर झारखंड बधिर क्रिकेट टीम ने उन्हें बधाई दी है। क्रिकेट खिलाड़ी के पिता मो हासिम हुसैन ने इस बात की जानकारी दी है। बताया जाता है कि दुबई के यूएई मे 30 अप्रैल से लेकर 03 मई 2025 तक विश्व बधिर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में घुठिया के शोएब अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगें। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए घुठिया के शोएब सहित झारखंड से तीन खिलाड़ी रांची से दुबई के लिए रवाना हो चुके है। इधर गांडेय के झामुमो विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने विश्व बधिर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में चयन होने पर शोएब को बधाई दी है और खेल के...