सहारनपुर, अगस्त 25 -- विश्व बंधुत्व दिवस और पूर्व इंटरनेशनल चीफ राजयोगिनी दादी प्रकाशमणी की 18वीं पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में सौ से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। नवीन नगर स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय परिसर में कार्यक्रम में पहुंचे नगर विधायक राजीव गुंबर ने कहा कि रक्तदान महादान है यह समय पर लोगों का जीवन बचाने का कार्य करता है। संस्था के द्वारा आपसी सहयोग, प्रेम और सद्भावना से जो कार्य चल रहे है, वह सराहनीय है। नकुड विधायक मुकेश चौधरी ने कहा कि शिविर में लोगों ने जिस तरह से बढ़ चढ़कर रक्तदान किया है, वह एक सराहनीय प्रयास है। इसके लिए आयोजक बधाई के पात्र हैं। पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी और ब्लॉक प्रमुख सुभाष चौधरी ने कहा कि रक्तदान से न केवल जरूरतमंदों की जान बचाई जा स...