भागलपुर, अगस्त 25 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की भागलपुर शाखा की ओर से विश्व बंधुत्व दिवस पर सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम बड़ी पोस्ट ऑफिस के सामने गली स्थित संस्था के सभागार में आयोजित होगा। शाखा संचालिका अनीता ने बताया कि रक्तदान शिविर का संचालन आईएमए की अध्यक्षा डॉ. रेखा झा करेंगी। कार्यक्रम का आरंभ सोमवार की सुबह 7 बजे विश्व शांति हेतु मेडिटेशन से होगा। इसके बाद 7:30 बजे से सकारात्मक विचार कक्षा, 8:30 बजे से दादी प्रकाशमणि जी के संस्मरण एवं प्रसाद वितरण होगा। सुबह 10 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...