बोकारो, अगस्त 25 -- बोकारो, प्रतिनिधि। राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि व विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज व समाज सेवा प्रभाग द्वारा रक्तदान अभियान का आयोजन राजयोग भवन, सेक्टर-4ई में किया गया। मुख्य अतिथि बीजीएच के सीएमओ डॉ आनंद कुमार, विशिष्ट अतिथि नगर सेवा के सीजीएम कुंदन कुमार रहे। मंच पर ब्रह्माकुमारीज की निदेशिका कुसुम दीदी व माउंट आबू से पधारीं सुमन दीदी की विशेष उपस्थिति रही। इस अवसर पर वर्षा द्वारा प्रस्तुत नृत्य प्रस्तुति ये तेरा लहू एक अमृत है, जो बचाए अनेकों जान ने सभी उपस्थित जनों को भाव-विभोर कर दिया। कुसुम दीदी ने कहा रक्तदान इस सदी का सबसे बड़ा दान है। ब्रह्मावत्सों का सात्विक रक्तदान विश्व की सात्विकता के लिए ईश्वरीय वरदान स्वरूप है और यह पुण्य कार्य प्रत्येक दानी के लिए सौभाग्य है। उन्होंने बताया ब्...