भागलपुर, अगस्त 26 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की भागलपुर शाखा की ओर से सोमवार को बड़ी पोस्ट ऑफिस के सामने गली स्थित संस्था के सभागार में विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में दादी प्रकाशमणि की पुण्य स्मृति मनाई गई। इस अवसर पर मेडिटेशन, सकारात्मक विचार का क्लास, प्रसाद वितरण कार्यक्रम के साथ-साथ रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनीता दीदी ने कहा कि दादी प्रकाशमणि सदैव आध्यात्मिकता को जीवन की सच्ची दिशा मानती थी। रक्त संग्रह का कार्य डॉ. सत्यम, डॉ. वीणा सिन्हा और डॉ. ज्योत्सना ने किया। मौके पर कर्नल जितेंद्र, वीके रूपाली, मनोज आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...